SAARI DUNIYA ADU SAHI AAO MUQABLA KARE G-GE9JD7T865 चलवाओ गन मशीनें, हम सीना अड़ा देंगे

  चलवाओ गन मशीनें, हम सीना अड़ा देंगे

Poem-by-ashfauk-ulla-khan
Feb 2022  during Ukrain russia war a Ukrainian citizen trying to stop Russian Tank , Image By Google




कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे,

आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे।


हटने के नहीं पीछे, डरकर कभी जुल्मों से,

तुम हाथ उठाओगे, हम पैर बढ़ा देंगे।


बेशस्त्र नहीं हैं हम, बल है हमें चरख़े का,

चरख़े से ज़मीं को हम, ता चर्ख़ गुंजा देंगे।


परवा नहीं कुछ दम की, ग़म की नहीं, मातम की,

है जान हथेली पर, एक दम में गंवा देंगे।


उफ़ तक भी जुबां से हम हरगिज़ न निकालेंगे,

तलवार उठाओ तुम, हम सर को झुका देंगे।


सीखा है नया हमने लड़ने का यह तरीका,

चलवाओ गन मशीनें, हम सीना अड़ा देंगे।

दिलवाओ हमें फांसी, ऐलान से कहते हैं,

ख़ूं से ही हम शहीदों के, फ़ौज बना देंगे।


मुसाफ़िर जो अंडमान के, तूने बनाए ज़ालिम,

आज़ाद ही होने पर, हम उनको बुला लेंगे।


By - Ashfauq Ulla Khan


Poem-by-ashfauk-ulla-khan
1989 China, A man stands against Chinese Tank, Image by Google


0 Comments