G-GE9JD7T865 ठाकुर का कुंआ

 ठाकुर का कुंआ

Hindi-poetry-poem
Pic from-myjeevandarshan.com


चूल्‍हा मिट्टी का
मिट्टी तालाब की
तालाब ठाकुर का ।

भूख रोटी की
रोटी बाजरे की
बाजरा खेत का
खेत ठाकुर का ।

बैल ठाकुर का
हल ठाकुर का
हल की मूठ पर हथेली अपनी
फ़सल ठाकुर की ।

कुआँ ठाकुर का
पानी ठाकुर का
खेत-खलिहान ठाकुर के
गली-मुहल्‍ले ठाकुर के
फिर अपना क्‍या ?
गाँव ?
शहर ?
देश ?

By - ओमप्रकाश वाल्मीकि


दुनियां में सबसे पहले कत्ल किसकी हुई थी?



और कविताएं पढ़िए -

0 Comments